
Guru Gochar 2022: गुरु गोचर से कुंभ राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की है संभावना
बृहस्पति गोचर 2022: कुंभ
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, गुरू गोचर की इस अवधि में कुंभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होने की संभावना है। क्योंकि इस दौरान आपके अधिक काम करने और अधिक आमदनी के आसार बन रहे हैं। साथ ही, इस समय में कुंभ राशि के लोगों का न्यायपूर्ण और ईमानदार व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को प्रभावित कर सकता है।
वहीं इस अवधि में आपके थोड़े से अहंकारी या दिखावटी होने से आपके घरवाले नाराज हो सकते हैं। इसके अलावा ये अवधि आपके काफी पुराने अटके हुए धन को वापस लाने के लिए अनुकूल हो सकती है। यही नहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की योजना बना रहे हैं, तो आगे बढ़ें। आपको सफलता मिल सकती है। गुरु गोचर से मित्रों, सहयोगियों और बहन-भाइयों के साथ आपके संबंधों में मधुरता आ सकती है। जिससे ये लोग आपकी किसी काम में मदद कर सकते हैं।
वहीं इसके पश्चात अप्रैल महीने के अंत में बृहस्पति आपके दूसरे भाव में गोचर करेगा। जिससे इस समय में व्यापारियों को लाभ मिलने की कई संभावनाएं हैं। अगर कोई कुंभ राशि का जातक परिवारिक व्यवसाय से जुड़ा है तो उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने के आसार बन रहे हैं। साथ ही, आपकी बचत में भी वृद्धि हो सकती है।
इस गुरु गोचर के दौरान सभी कार्यों में आप अपने परिवार वालों का सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। और तरक्की का जश्न मनाने के लिए आप अपने मित्रों या घर वालों से भी बार-बार मिल सकते हैं। इसके अलावा इस अवधि में अपने व्यवसाय को बढ़ाने की आपकी मेहनत सफल हो सकती है। इसलिए प्रयास करें। कुंभ राशि के लोगों को अपनी पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने की संभावना है।
उपाय: गुरुवार के दिन श्री नारायण भगवान की पूजा करना और व्रत रखना लाभदायी होगा।
Updated on:
10 Apr 2022 01:19 pm
Published on:
10 Apr 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allधर्म
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
